प्रत्येक जमीन की माप निकालकर जिस कागज में लिखा जाता है उस लिखे गये कागज को फील्ड बुक कहते हैं | भू मापक गण जब भूमि पैमाइश करते हैं तो प्लाट के दाएं एवं बाय अंतर को सादा कागज मे आफ़सेट (दूरी) नोट कर लेते हैं तथा डेरा में आकर स्केल द्वारा मानचित्र तैयार करते हैं यह स्केल यानी पैमाइश का पैमाना 16"=1 मील अथवा 32"=1 मील अथवा 64'=1 मील हो सकता है 32'=1 मील अथवा 16'=1 मील घनी आबादी के लिए ली जाती है फील्ड बुक से नक्शा अथवा नक्शा फील्ड बुक दोनों कार्य को अमीन स्थिर से पैमाइश और पैमाइश के बाद करते हैं उपरोक्त को हम विधि से नक्शा बना सकते हैं
अब नक्शा से फील्ड बुक बनाने के लिए सर्वप्रथम नक्शा को उत्तर दिशा में रखकर जिस खेसरा की पैमाइश करनी है उस खेसरा का खेसरा नंबर तथा ऑल की पैमाइश तथा निकटवर्ती मुस्तकील से उस घेरे (खेसरे) की आल तक दूरी की पैमाइश कर उस खेसरे के दाएं बाएं चौहद्दी की आल की पैमाइश हम एक कागज में गनट्री गुनिया से माप कर लिखते हैं और फील्डबुक कार्य करने की प्रक्रिया का प्रारूप तैयार करते हैं इसे ही नक्शे फील्ड बुक बनाना कहते हैं नक्शा बनाने के बाद एक झंडी बनाएंगे जो नक्शा के बाएं ओर होगा जो दिशा बताएगा झंडी के ऊपर उत्तर (उ0) लिखेंगे जो उत्तर दिशा बताएगा झंडी की आल 2-2 जरीब होती हैझंडे की लंबाई 2'= 10 जरीब होगी इसके अंदर वर्गाकार खाने होगा झंडी के बीच में वर्गाकार खाने होंगे |
No comments:
Post a Comment