अमीन किसे कहते हैं
जो व्यक्ति को पैमाइश संबंधी नियमों का पूर्ण ज्ञान हो तथा जमीन को सही नियमों से पैमाइश करता है और नाप कर सही- सही निर्णय देता है| वह व्यक्ति सच्चा अमीन कहलाता है |
अमीन एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ हिंदी में ईमानदार होता है | जो व्यक्ति सच्चाई और ईमानदारी पूर्वक किसी भी भूमि या भूखंड को किसी खास पैमाना पर नाप कर एक नमूना तैयार कर दे वह व्यक्ति आमीन कहलाता है
इसकी उपयोगिता समाज में जमीन की पैमाइश, सर्वे, चकबन्दी, वन विभाग ,सिंचाई विभाग, पथ निर्माण विभाग (P W D),अंचल इत्यादि जगहों में महत्वपूर्ण सराहनीय है
No comments:
Post a Comment